हैकस्पायर 2024: 30 घंटे का हैकथॉन, सतत विकास के लिए नवाचार का मंच

Share

साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के इनोवेशन हब, आईपीईसी-टीबीआई और एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन के सहयोग से दो दिवसीय हैकस्पायर 2024 का शुभारंभ किया गया। 30 घंटे तक चलने वाले इस निरंतर हैकथॉन में पांच राज्यों तमिलनाडु, जयपुर, इंदौर और चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस आयोजन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से जुड़े वास्तविक चुनौतियों को हल करना था। हैकस्पायर 2024 ने छात्रों को वैश्विक समस्याओं जैसे सतत विकास और स्मार्ट शिक्षा पर काम करने का एक अनूठा मंच प्रदान किया। 250 आवेदकों में से चुने गए 150 प्रतिभागियों ने अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए प्रभावशाली समाधान प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईपीईसी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार, हिमांशु सिंघल,डॉ पूजा त्रिपाठी एचओडी, आईटी विभाग, प्रियंका गुप्ता सीईओ, आईपीईसी-टीबीआई फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। हैकस्पायर 2024 ने प्रतिभागियों को न केवल रचनात्मकता और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने का अवसर दिया, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी बना जो भविष्य के परिवर्तन निर्माताओं को तैयार करने के लिए प्रेरित करता है। विविध क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों के बीच सहयोग और विचार-विमर्श ने सतत विकास की दिशा में नए समाधान विकसित किए। सीईओ प्रियंका गुप्ता ने कहा की हैकस्पायर केवल एक हैकाथॉन नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो युवाओं को प्रेरित और सशक्त बनाता है।आईपीईसी के निदेशक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार की नवाचार और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में शैक्षणिक संस्थान कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हैकस्पायर 2024 सतत और स्मार्ट भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान मंदीप, डॉ एसपी सिंह, नवनीत अरोड़ा,अजय कुशवाहा,अनमोल और ऋषि का सहयोग रहा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *