घर की जरूरत पूरी करने के लिए बन गए थे लुटेरे अब पहुंचे जेल
कांधला खंद्रावली चौकी क्षेत्र लूटी गई गई ई रिक्शा मामले में पुलिस ने तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटी हुई ई रिक्शा सहित अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस ने तीनों बदमाशो को जेल भेज दिया है। जनपद शामली के मोहल्ला रामनगर निवासी विदेश कुमार ई रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करता है। छः दिन पहले दो युवकों ने पीड़ित को किराए पर रिक्शा लेकर कांधला चलने के लिए कहा। पीड़ित रिक्शा चालक दोनो युवकों को अपनी रिक्शा में बैठाकर कांधला की ओर चल दिया था। पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह पंजोखरा गांव के समीप पहुंचे तो दोनो युवकों ने पीड़ित रिक्शा चालक की रिक्शा लूट ली और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित रिक्शा चालक ने थाने पहुंचकर बदमाशो के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने पीड़ित रिक्शा चालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर बदमाशो की तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार को सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर शाम उपनिरीक्षक मुकेश दिनकर अपनी टीम और एसओजी ने चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने दोनो युवकों के कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किए है। पूछताछ के दौरान दोनो युवकों ने छः दिन पहले पंजोखरा गांव के समीप ई रिक्शा लूट करना स्वीकार किया है। पुलिस ने दोनो बदमाशो की निशानदेही पर ई रिक्शा भी बरामद कर ली है। पुलिस ने दोनो बदमाशो के तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ मेंबदमाशो ने अपने नाम बृजपाल पुत्र उदयवीर निवासी गांव बासोली थाना रमाला जनपद बागपत, सागर पुत्र कैलाश निवासी नंदू प्रसाद शामली और परदेश पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम पलड़ी थाना खतौली जनपद मुज्जफर नगर बताया है। पुलिस ने तीनों बदमाशो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।