हनुमान भक्तों ने निकाली भव्य निशान यात्रा, हुआ बधाई उत्सव का आयोजन

Share

 निशान यात्रा में हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल हुए हनुमान भक्त, लगे जय श्री राम जय हनुमान के जयकारे
सोनभद्र। हनुमान जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में सोनभद्र नगर के उत्तर मोहल स्थित अवतार उपवन के हनुमान मंदिर द्वारा दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमान मंदिर द्वारा भव्य निशान यात्रा निर्मल कुमार केडिया के नेतृत्व में शीतला मंदिर चौराहे से निकाला गया। जिसमें की हनुमान भक्त हाथों में भगवा ध्वज लिए जय श्री राम हनुमान के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे तो वही यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर युवक युवतियां थिरक रहे थे। यह निशान यात्रा शीतला मंदिर चौराहे से प्रारंभ हुई और नगर का भ्रमण करते हुए अवतार उपवन में स्थित हनुमान मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। जहां पर बजरंगबली की भव्य आरती अनूज केडिया व हरीकिशोर केडिया द्वारा की गई और उपस्थित सभी भक्तजनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके पश्चात बधाई उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें  सुप्रसिद्ध गायक संजीव शर्मा व उनके टीम द्वारा हनुमान जन्म उत्सव से संबंधित एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया गया। जिसे सुनकर वहां उपस्थित सभी श्रद्धालु झूमने लगे। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं को हनुमान जन्म उत्सव का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक निर्मल केडिया, अनुज केडिया, हरिकिशोर केडिया, विजय जैन, सूशील पाठक, दीपक केसरवानी, रविन्द्र केशरी, शिखर केडिया, स्तुति संकल्प, तरुण, राघव, अंजू केडिया, सीमा, दीप्ति, साची बजाज, निताची अग्रवाल सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *