गैंडास बुजुर्ग सी एच सी पर हुआ उम्मीद परामर्श केंद्र का शुभारंभ

Share

बलरामपुर  ,परिवार नियोजन की सेवाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) तथा मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से उम्मीद परियोजना का संचालन किया जा रहा हैं। इस क्रम में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग में “उम्मीद परामर्श केंद्र” स्थापित किया गया। इस परामर्श केंद्र पर परिवार नियोजन सहित अन्य सेवाओं से संबंधित लाभार्थियों को परामर्श की सेवा प्रदान किया जाएगा ।परिवार नियोजन परामर्श सेवा देने हेतु चयनित प्रत्येक स्वास्थ्य इकाई से तीन स्टाफ नर्सों को  प्रशिक्षित किया जा रहा है । इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने उम्मीद परामर्श केंद्र की सराहना करते हुए  बताया कि यह परिवार नियोजन कार्यक्रम में मील का पत्थर साबित होगा तथा कार्यक्रम की गुणवत्ता में सुधार आएगा । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शोएब अहमद  ने  बताया कि उम्मीद परियोजना के अंतर्गत उम्मीद परामर्श केंद्र द्वारा हर इच्छुक दंपति को परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएं, और अधिक से अधिक लोग परिवार नियोजन के साधनों का लाभ उठाएं। यह स्वास्थ केंद्र प्रसव इकाई भी है , निश्चित रूप से यहां के लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा । पॉपुलेशन फाउंडेशन संस्था के कार्यकर्ता श्रीमती सुरितेश और आनन्द कुमार सिंह ने  बताया   कि प्रथम चरण में जिले में चार स्वास्थ्य इकाई पर उम्मीद परामर्श केंद्र स्थापित किया जाना हैं।इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी राजेश पाण्डेय ,जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी अरविंद मिश्रा तथा बीसीपीएम त्रिलोकी नाथ ने हर्ष जताते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हर इच्छुक दंपत्ति को यथोचित परामर्श दिया जाएगा । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैंडास बुजुर्ग के समस्त स्टाफ और लाभार्थी उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *