बलिया/ योगी राज में पुलिस के नाक के नीचे लगभग डेढ़ माह में चार चोरी की घटना, नहीं हुआ किसी भी चोरी कांड का खुलासा। दहशत में पूरा इलाका। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अमृत कुआं राजपुत नेवरी के पास का है जहां एक मकान का पूरा परिवार 09 अक्टूबर को लखनऊ मांगलिक कार्यक्रम में गए थे वापसी 17 अक्टूबर को सुबह अपने घर पहुंचे तो घर का मुख्य दरवाजा देख भौचक्के रह गए जब परिवार घर में प्रवेश किया तो सभी कमरों के दरवाजे टूटे मिले। घर का मुखिया जब अपनी पत्नी के साथ अपने कमरे तक पहुंचा तो कमरे की हालत देख होश उड़ गए। जिसके बाद विनोद गुप्ता ने स्थानीय जपलिंगंज चौंकी पुलिस और 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और पूछताछ कर चले गए। पीड़ित विनोद गुप्ता ने बताया कि मेरे घर में सोने चांदी के जेवर और नगदी समेत लगभग सात लाख की चोरी हुई है बताया बिना फोरेंसिक टीम के पुलिस आयी और मौके को देख पूछताछ कर चली गई वहीं मुहल्लेवासियों का कहना है कि इस मुहल्ले में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई हैं आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ऐसी घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से निष्क्रिय है पुलिस के मिलीभगत से चोर इस चोरी की घटनाओं का अंजाम दे रहे है ये इलाका नशेड़ियोंऔर जुआरियों का गढ़ बन गया है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।