अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद अधिकारियों को दिखा रहे ठेंगा
नेशनल हाईवे.9 पर होटल संचालकों ने फ्लेक्स लगाकर अतिक्रमण सड़क तक फैला रखा है। ढाबा संचालकों ने राहगीरों को बड़े वाहन से बचने के लिए चलने के लिए आम लोगों को रास्ता भी नहीं छोड़ रखा है होटल संचालक आपस में बहस करते हुए एन एच 9 रोड तक बोर्ड लगा रखे हैं यातायात के लिए लगाए गए सर्कल लाइन को पर करते नजर आ रहे हें ! और नेशनल हाईवे पर दिशा बताने वाले बोर्ड पर भी अपने बोर्ड लगाकर हाईवे के बोर्ड को छुपा कर रखते हैं। जिससे बड़ी से बड़ी दुर्घटना की आशंका रहती है होटल संचालको ने अतिक्रमण को सड़क तक फैलाया।नेशनल हाईवे के उच्च अधिकारियों का नहीं है ध्यान जिसका फायदा होटल संचालक खुलेआम उठा रहे हैं आम लोगो की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं एन एच 9 के अधिकारियों की निरंकुशता का फायदा होटल संचालक खुलेआम उठा रहे हैं जिस कारण होटल संचालकों के हौसले बुलंद रहते है। आम राहगीरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं इस संबंध में उप जिलाधिकारी साक्षीशर्मा ने एन एच 9 के अधिकारियों से वार्ता कर अतिक्रमण जल्द हटाया जाएगा