बंदरहा बाबा के मंदिर पर तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर विशाल भंडारा

Share

बलरामपुर/ तीसरे बड़े मंगलवार के शुभ अवसर पर श्री बंदरहा बाबा के मन्दिर पर प्रसाद वितरण किया गया ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मीडिया सह संयोजक जय शंकर मिश्रा ने बताया कि यह बहुत ही पुराना श्री हनुमान जी का मंदिर है जो  ललिया रोड कोडरीघाट से पहले हरबंसडीह के पास स्थित है। करीब 50 वर्ष पहले हरबंसडीह व सेमरहना के बीच पांच बंदरों की मृत्यु हो गई थी तो गांव के लोगों द्वारा उनका अंतिम संस्कार यही कर दिया गया और समाधि बना दिया गया। कुछ वर्ष बाद लोगों को लगा की यहां कुछ शक्ति है और लोगों ने पूजा करना शुरू कर दिया।  उस स्थान को  बंदरहा बाबा के नाम से लोग जानने और पूजा करने लगे ।पहले तो कुछ लोग ही जाते थे फिर लोगों ने वहीं पर पांच पिंड बना दिए और पूजा पाठ शुरू हो गया ।धीरे धीरे गांव के सभी लोग पूजा पाठ करने लगे। लोगों की मान्यता हो गई कि यहां प्रभु बजरंगबली की कृपा है और लोगों ने जो मांगा वह पूरा भी होता रहा। धीरे धीरे सब लोगों ने मिलकर बजरंगबली की मूर्ति का स्थापना कर दिया ओर मंगलवार, शनिवार लोग पूजा करने जाने लगे प्रभु की महिमा इतना है की कोई सच्चे मन से कुछ मांगता है उसका काम पूरा हो जाता है ।आज प्रभु की मंदिर इस तरह चमक रही है और यहा सभी ने मिलकर एक पुजारी नियुक्त कर दिया  जिनका नाम श्रवण दास बाबा  है। अब वही मंदिर की साफ सफाई बजरंगबली की सेवा करते है ।
आप सभी से आग्रह है एक बार दर्शन करने जरूर आए ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *