मानवाधिकार व्यक्ति के जीवन जीने की गरिमा और प्रतिष्ठा प्रदान करने का अधिकार- अपर जिला जज

Share

ललितपुर- विश्व मानवाधिकार दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री दीपचन्द्र चौधरी कॉलेज ऑफ लॉफ के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार में मानवाधिकार पर एकदिवसीय  संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि अपर जिला जज यशवंत कुमार सरोज रहे। मुख्य अतिथि के जेल परिसर मे पहुँचने पर लाल रत्नाकर सिंह जेल अधीक्षक ललितपुर, प्राचार्य डॉ0 जे0एस0 तोमर, नरेन्द्र कुमार साहू प्राचार्य  दीपचन्द्र चौधरी कॉलेज ऑफ लॉ, जीवन सिंह जेलर आदि ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तत्पश्चात् कार्यक्रम स्थल पर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यशवंत कुमार सरोज अपर जिला जज ने कहा कि मानवाधिकार व्यक्ति के जीवन जीने एवं गरिमा व प्रतिष्ठा पाने का नैसर्गिक अधिकार है जिसको व्यक्ति, व्यक्ति होने के नाते प्राप्त करता है। लाल रत्नाकर सिंह जेल अधीक्षक ने कहा कि मानवाधिकारों की आवश्यकता सर्वप्रथम व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास के लिये होती है।डॉ0 जे0एस0 तोमर  ने कहा कि मानवाधिकार दिवस का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और यह सुनिश्चित करना है कि हर व्यक्ति अपने अधिकारों के बारे में जान सके और उनका उपयोग कर सके।जेलर जीवन सिंह ने कहा कि मानवाधिकार व्यक्तियों एवं समुदायों को सशक्त बनाने का एक व्यावहारिक साधन है। जो जीवन के मूल्यों के सही ज्ञान का परिचय करवाता है। आज जिला कारागार में विधिक सेवा प्राधिकरण एवं श्री दीपचन्द्र चौधरी कॉलेज ऑफ लॉ के संयुक्त तत्वाधान में विश्व मानवाधिकार दिवस संगोष्ठी में सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कैदियों ने तालियां बजाकर सम्मान किया अपर जिला जज सहित जेल अधीक्षक, डॉ0 जे0एस0 तोमर, नरेन्द्र कुमार साहू ने जिला कारागार का भ्रमण किया। संगोष्ठी में श्री दीपचन्द्र चौधरी कॉलेज ऑफ लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं में शेरसिंह, खुशबू, राहुल जैन, निधि जैन, बृजेश पटैरिया, दीपनारायण तिवारी, आकाश कुमार, दिनेश अहिरवार, अजय रजक आदि मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *