आभूषण के दुकान से पति-पत्नी ने चुराए थे सोने की चेन बेचकर चेन के पैसे से करना चाहते थे सैर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Share

वाराणसी/-मंडुवाडीह पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार कर आभूषण के दुकान से सोने की चेन चोरी होने की घटना का खुलासा किया है।एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया।पुलिस ने चोरी हुए चेन के अलावा घटना में इस्तेमाल हुए पल्सर मोटरसाईकिल को बरामद किया है।एडीसीपी वरुणा जोन सरवणन टी ने बताया कि 19 जुलाई को तुलसीपुर मंडुवाडीह में स्थित एक आभूषण के दुकान के मालिक विरेन्द्र कुमार ने मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दिए कि उनके दुकान से दो अज्ञात व्यक्ति (एक महिला व एक पुरूष) द्वारा सोने की चेन चुरा लिया गया है।जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर मंडुवाडीह पुलिस ने जांच जारी की तो सुजौला (हंडिया) प्रयागराज निवासी रत्नेश कुमार मिश्र उर्फ बऊ और उसकी पत्नी पूजा मिश्रा का नाम प्रकाश में आया।मंडुवाडीह पुलिस ने भुल्लनपुर रेलवे स्टेशन के रेलवे अंडर पास बीएलडब्ल्यू से गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार दोनों ने बताया कि वह पति-पत्नी है।19 जुलाई की शाम को मंडुवाडीह बाजार में ओवर ब्रीज के नीचे एक सोनार की दुकान से एक सोने के चेन को चुरा लिया था जो हम लोगों के पास है।इसे बेचने के लिए एवं उससे मिलने वाले पैसों से घूमने-फिरने निकले थे कि अचानक पुलिस ने पकड़ लिया।गिरफ्तार करने वालों में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक मंडुवाडीह भरत उपाध्याय,चौकी प्रभारी कस्बा मंडुवाडीह अमित कुमार सिंह,दरोगा पवन कुमार यादव,कांस्टेबल सूर्यभान सिंह,अविनाश यादव,धर्मेन्द्र कुमार,हीरामन के आलावा महिला सिपाही आरती शामिल रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *