साहब मेरी पत्नी है आवारा किस्म की जमीन हथियाने के लिए डाल रही दबाव
महराजगंज रायबरेली। पति ने दी पत्नी के खिलाफ सीओ को शिकायती पत्र ।रामचंद्र पुत्र शंकर निवासी ग्राम पुरे सीताराम मजरे जनई थाना महराजगंज ने क्षेत्राधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि राजकला पत्नी रामचंद्र पुत्री राम लखन निवासिनी ग्राम पूरे हिंदू मजरे अलाईपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी राजू पुत्र मैकू राममिलन पुत्र मैकू निवासीगढ़ ग्राम पुरे सीताराम मंजरे जनई थाना महराजगंज रामचंद्र ने शिकायती पत्र में बताया कि प्रार्थी की पत्नी जो आवारा किस्म की है प्रार्थी के साथ लगभग 2 सालों से नहीं रहती है विपक्षी संख्या दो व तीन उसके साथ रहते हैं और खुले आम कहा जाता है कि मैं तुम्हारी पत्नी को भी रख लूंगा तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगे ।प्रार्थी को जब जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया है और वहीं पर रहती है ।प्रार्थी के नाम जो भूमि दर्ज है उसको हथियाने की नीयत से विपक्षीगणों द्वारा आए दिन प्रार्थी व उसके परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाती है। विपक्षीगण निहायत सरंहग एवं बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं ।जिससे प्रार्थी व उसके पूरे परिवार के जान माल का खतरा बना हुआ है ।इसके संबंध में प्रार्थी द्वारा थाने पर शिकायत किया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई ।अगर प्रार्थी उसके पिता माता या अन्य परिवार के सदस्यों के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विपक्षीगणों की होगी ।रामचंद्र ने क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।