एसडीएम से बुजुर्ग महिला ने लगाई न्याय की गुहार
महराजगंज रायबरेली। बुजुर्ग और बेबस मां लगा रही अधिकारियों की चौखट पर गुहार बहू और बेटे से है परेशान साहब मेरी समस्या का कर दो निदान। महराजगंज टाउन एरिया निवासी गायत्री देवी जयसवाल ने महराजगंज उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पति के नाम एक मकान टाउन एरिया महराजगंज में दर्ज था किंतु पति की मृत्यु के पश्चात मुझ प्रार्थिनी व मेरे पुत्र अमित कुमार का नाम टाउन एरिया में दर्ज कर लिया गया ।प्रार्थिनी अपनी पुत्री के साथ एक कमरे में किसी प्रकार अपना जीवन यापन कर रही है प्रार्थिनी की बहू द्वारा मुझ प्रार्थिनी को बहुत परेशान किया जा रहा है मेरे चप्पल फेंक देती है वह ऊपर से कचरा नीचे मुझ प्रार्थिनी के ऊपर फेंक देती है प्रार्थिनी की बहू के द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है ।जबकि प्रार्थिनी के पुत्र अमित कुमार को जनकपुरी कॉलोनी महराजगंज मे प्रधानमंत्री आवास मिला है प्रार्थिनी का पुत्र अमित कुमार अपने आवास मे न रहकर मुझ प्रार्थिनी के घर में रहकर मुझे प्रताड़ित करता रहता है ।उसी घर में बनी एक दुकान भी है ।गायत्री देवी जायसवाल ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र में कहा प्रार्थिनी के पुत्र का नाम नगर पंचायत से पृथक कर मुझ प्रार्थिनी का नाम नगर पंचायत के अभिलेख मे दर्ज करने की कृपा की जाए वह प्रार्थिनी का पुत्र अगर अपनी कॉलोनी प्रधानमंत्री आवास में नहीं रहता है तो उक्त प्रधानमंत्री आवास को निरस्त किया जाए ।