कुसौरा गांव में आईएएस और आईपीएस का होगा सम्मान समारोह योगेश्वर सिंह 

Share

स्थानीय तहसील क्षेत्र में यूपीएससी परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले और कुसौरा गांव का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले प्रतिभावान महिमा चौबे आई ए एस और जयविंद कुमार गुप्ता आईपीएस बनने पर खुशी का माहौल है गुरूवार को प्रखर  समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कुसौरा गांव में ही 23 जून को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है आई ए एस महिमा चौबे और  आईपीएस जयविंद कुमार गुप्ता को सम्मानित किया जाएगा उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है कि इस गांव के दो बच्चें आईएएस और आईपीएस बनेंगे उनकी इस मेहनत से गदगद होकर कुसौरा निवासी प्रखर समाजसेवी योगेश्वर सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राथमिक विद्यालय कुसौरा थाना सहतवार के प्रांगण में 23 जून को दोनों बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया इस गांव ने कई ऐसे होनहार प्रतिभावान लोगों को जन्म दिया है चाहे वो शिक्षक के क्षेत्र में हो समाजसेवी हो या बिजनेसमैन हर क्षेत्र में कुसौरा गांव सफलता की उचाइयों को छू रहा है 23 जून को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बैठक की गयी है। इसमें गांव के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। साथ ही हर क्षेत्र से लोगों को आमंत्रित किया गया है। महिमा चौबे और जयविंद के सम्मान को बढ़ाते हुए पूरा गांव 23 जून को फूल मालाओं के साथ शामिल होगा। ताकि अपने गांव का नाम रोशन करने वाले इन मेधावियों को हौंसला बुलंद हो सके

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *