संसार में शिव गुरु शिष्यता ही एकमात्र विकल्प है-डा जय प्रकाश शर्मा
ग्राम पंचायत गागरगाड में आयोजित हुआ शिव चर्चा
सन्तकबीरनगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पौली अंतर्गत ग्राम पंचायत गागरगाड में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष समाजसेवी भारत गौरव रत्न श्री सम्मान डा जय प्रकाश शर्मा के आवास पर शनिवार को शिव चर्चा का आयोजन किया गया। शिव चर्चा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाजसेवी डॉ जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि संसार में शिव गुरु शिष्यता ही एकमात्र विकल्प है। आज भाई -भाई ,बाप- बेटे ,सास बहू में प्रेम टूट गया है। जिससे समाज बिखर गया है। कलयुग में शिव गुरु एक उपाय हैं। सुख शांति के द्वार शिव गुरु को अपनाने से खुल जाता है। समाजसेवी बलिराम शर्मा ने कहा कि लोगों के अंदर समृद्धि आएंगे तो बुजुर्गों का सम्मान होगा। समृद्धि शिव शिष्यता ग्रहण के बाद ही आएगा।उन्होंने कहा कि संसार में मानव शरीर किसी तप या किसी कर्म से नहीं मिलती है. 84 लाख योनियों में किसी एक पर नजर भगवान की पड़ जाए तो वह मानव शरीर धारण कर लेता है। उन्होंने कहा कि संसार में आये हो तो भगवान का भक्ति करो तभी मानव जीवन सफल होगा। इसलिए सभी शिव को अपनाएं। इस दौरान गीत के माध्यम से महिलाओं ने गीत गाकर सभी को मोह लिया। इस समापन के दौरान प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्रीमती राजपति शर्मा,श्रीमती निखिलेश शर्मा,श्रीमती शिवलोचना शर्मा,श्रीमती शकुंतला शर्मा,श्रीमती विमला शर्मा,अनीता,सुनीता,पिंकी, प्रिया शर्मा,शालू शर्मा,रुचि शर्मा, प्राची शर्मा,बाबूराम शर्मा,प्रदीप शर्मा, कुलदीप शर्मा,मनीष विशाल,अंकित, गोलू,मयंक शर्मा,रमाकांत चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।