गढ़मुक्तेश्वर/ भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरकान चौधरी के निर्देशन मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौफिल चौधरी , प्रदेश अध्यक्ष युवा एडवोकेट आदिल प्रधान व जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष उमेश कुमार के नेतृत्व मे उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर को एक ज्ञापन सौपा जिसमे बिजली विभाग द्वारा गांवों मे लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर से गरीब किसानो और मज़दूरों के शोषण होने की संभावना से अवगत कराया तथा किसानो को फसलों को आवारा पशुओ से हो रहे नुक्सान से अवगत कराया। उपजिलाधिकारी साक्षी ने इन समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया इस अवसर पर भारतीय किसन यूनियन संघर्ष के पदाधिकारी तंजीम चौधरी युवा जिला महामंत्री, नदीम चौधरी युवा जिला मंत्री, शाहरुख चौधरी,युवा जिला सचिव , शौकीन युवा जिला सचिव, फहीम नवाब साहब युवा जिला महासचिव, आकिब युवा ग्राम अध्यक्ष,आदि किसान साथी मौजूद रहे।