विशेश्वरगंज/बहराइच l
खतरेजान बने अवैध अस्पतालों के संचालन पर रोक नहीं लग पा रही है। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत बरगदही में संचालित जनसेवा स्वास्थ्य परामर्श एवं मेडिकल ट्रेनिंग हेल्थ ऑर्गनाइजेशन का डिप्टी सी एम ओ बहराइच डा. संजय शोलंकी की स्वास्थ्य टीम ने आकस्मिक जांच किया । जांच में क्लीनिक अवैध रूप से संचालित होना पाया गया। मौके पर न चिकित्सक मिले और न ही पंजीकरण मिला। मरीज भर्ती मिले और शुल्क रजिस्टर बरामद किया गया। क्लीनिक में सरकारी दवाएं भी बरामद की गई। डिप्टी सीएमओ ने अस्पताल को तत्काल सीज कर सी एच सी अधीक्षक डॉ धीरेंद्र तिवारी को संचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया।जांच टीम में डिप्टी सी एम ओ डॉ पी के बदल,नायब तहसीलदार महबूब अंसारी,अरुण श्रीवास्तव,अधीक्षक डॉ धीरेंद्र तिवारी सहित पुलिस भी मौजूद रही। अधीक्षक धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों अवैध क्लीनिक संचालन की शिकायत फोन के माध्यम से की गई थी ।प्राइवेट क्लीनिक में सरकारी दवाएं कहां से आई,के जवाब में बताया कि यह जांच का विषय है।चिकित्सक ने अपने आप को एम बी बी एस एम डी बताया लेकिन संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका।