गोविन्दसागर बांध की तलहटी में हो रहा अवैध कटान – बु. वि.सेना

Share

ललितपुर – बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में गोविन्दसागर बांध की तलहटी में लगी वन संपदा की हो रही अवैध कटान पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई ।
    बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि बांध निर्माण के समय से ही बड़ी मेहनत के साथ हरे भरे पेड़ लगाये गये थे जो पर्यावरण संतुलन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है । पुलिस चौकी और सिंचाई विभाग के कई कार्यालयों की नाक के नीचे चरवाहों और असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध कटान कई दिनों से बदस्तूर जारी है ।
       उन्होंने जिला एवं पुलिस प्रशासन से मांग की कि गोविन्दसागर बांध की तलहटी में होने वाले हरे भरे पेड़-पौधों की अवैध कटान को तत्काल प्रभाव से रोका जाये अन्यथा बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य हो जायेगी  बैठक में लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा , फूलचन्द रजक , बी. चन्देल ,  राजकुमार कुशवाहा , कदीर खान , सिद्धार्थ शर्मा , आनंदमोहन दुबे  , अमरसिंह , प्रदीप पंडित , विनोद साहू , पुष्पेन्द्र शर्मा , नन्दराम कुशवाहा , रवि रैकवार , हनुमत पहलवान , खुशाल बरार ,गौरव विश्वकर्मा , टिंकू सोनी , बृजेश सोनी , विजयसिंह पटेल आदि उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *