पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस ने तीन आरोपियों को 100 लीटर कच्ची व 50 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसमें थाना सरधुवा के उपनिरीक्षक चन्द्रमणि पाण्डेय तथा उनके हमराही आरक्षी अतुल मिश्रा द्वारा आरोपी जितेन्द्र सिंह निवासी ग्राम चांदी थाना सरधुवा को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ, थाना भरतकूप के उपनिरीक्षक बालकिशुन तथा उनके हमराही आरक्षी शिवम मिश्रा व महिला आरक्षी सुचेता साहू द्वारा आरोपी शिवऔतार निवासी अकबरपुर कोतवाली कर्वी को 34 क्वार्टर देशी शराब के साथ व थाना मारकुण्डी के उपनिरीक्षक रमजानी खां तथा उनके हमराही आरक्षी मंगला सरोज द्वारा आरोपी श्रीपाल पुत्र गनेश उर्फ पुली निवासी करौंहा थाना मारकुण्डी को 16 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
अवैध शराब बरामदगी के सम्बन्ध में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध सम्बन्धित थानों में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।