जरवल/बहराइच।
जरवल रोड निवासी एक भाजपा नेता के वायरल हुए लेख से प्रभावित होकर पुलिस के जवानों ने भूखे प्यासे घायल हुए सांड को जेसीबी से उपचार करवा कर गौ शाला भिजवाया। बताते चले लखनऊ गोंडा मार्ग पर चीनी मिल चौराहे के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से चोटहिल एवं अपंग सांड दो दिन से चिलचिलाती धूप एवं तपती सड़क पर भूखा-प्यासा तड़प रहा था है। दुर्घटना के दौरान घायल साड़ की पूंछ कट गई है और पिछले तीनों पैर फ्रैक्चर होने कारण अपंग है। जिसके संबंध में भाजपा नेता ओम प्रकाश अवस्थी के अथक प्रयास से जेसीबी पर लादकर जरवलरोड बाजार के पशुरोधालय में स्थित गौशाला पहुंचाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गौसेवा के विभाग सहसंयोजक अमरनाथ विश्वकर्मा अवध प्रांत एवं विभाग पर्यावरण संयोजक बहराइच देवेन्द्र कुमार उपाध्याय के द्वारा संगठन व प्रशासन को सूचित किया गया। मौके पर समाजसेवी विनोद शुक्ला, भूपेंद्र प्रताप सिंह, अल्ताफ हुसैन एडवोकेट दीक्षित सिपाही आनंद मोहन चौरसिया नरविंद कुमार यादव का सहयोग सराहनीय रहा।