विरोध पर काम रुकवाने पहुंचे राजस्व कर्मियों व पुलिस से अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों ने की नोंक झोंक
भदोही। नगर के घमहापुर मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा जबरदस्ती सड़क पर अतिक्रमण कर दिवाल उठाया जा रहा है। जिसकी शिकायत मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोगों द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई। मंगलवार को लेखपाल पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो अतिक्रमण करने वाले ने काफी देर तक उनसे नोंक-झोंक की। नतीजा राजस्व कर्मियों को वहां से वापस लौटना पड़ा।इस दौरान मोहल्ले के तौहिद अंसारी, लियाकत अली, फराज अहमद, जावेद अख्तर, अजहर, मो.अली, हीरालाल, अवधेश कुमार, मो.इरफान, महेंद्र कुमार, अजय चौहान, वकील अहमद, जाबिर अंसारी, गुड्डू, नन्हें, संजय कुमार, श्याम जी, रमेश, अलाउ अंसारी आदि ने बताया कि नगर के घमहापुर में लोगों के आने जाने के लिए 2009 में 12 फीट से अधिक चौड़ी सड़क का तत्कालीन समय में निर्माण कराया गया था। उक्त सड़क पर अब मोहल्ले के की नेबूलाल, दशरथ, हरिश्चंद्र, धर्मराज व ज्वाला प्रसाद पुत्र स्व.प्यारे लाल बिंद द्वारा जबरदस्ती व गुड़ई के बल पर जेसीबी लगाकर उक्त सड़क पर अतिक्रमण करते हुए उसे खोदकर दिवाल बनवा रहे हैं। जो पूरी तरह से गलत है। इसके कारण आम लोगों का तथा पूरे मोहल्ले के लोगों का आवागमन बाधित हो जाएगा। उनके द्वारा इस संबंध में एसडीएम भदोही को शिकायती पत्र दिया गया। एसडीएम की शिकायत पर लेखपाल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। लेखपाल द्वारा सड़क पर अतिक्रमण न करने की बात कही तो उस पर अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों द्वारा राजस्व कर्मियों के साथ ही साथ पुलिस कर्मियों से भी काफी देर तक नोंक झोंक की गई। जिस पर निर्माण कार्य को रोकने गई टीम को वापस लौटना पड़ गया। हालांकि लेखपाल का कहना था कि सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।