दिनेश कुमार गोयल एम0एल0सी0 द्वारा विधानसभा सत्र में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल जीर्णोद्धार एवं विभिन्न स्टैण्ड तक बसों के संचालन हेतु आवाज उठायी

Share

गाजियाबाद/महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल जीर्णोद्धार एवं मवाना बस स्टैण्ड से विभिन्न मामूरी ,फलावदा, सकौती अन्य गावों से होते हुए मेरठ बस स्टैण्ड तक बसों के संचालन हेतु आवाज उठायी दिनेश कुमार गोयल एम0एल0सी0 द्वारा सदन को अवगत कराया कि जनपद गाजियाबाद के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना बैडमिंटन हाल अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। वुडन कोर्ट से लेकर हॉल की दीवारें रख रखाव के अभाव मे खराब हो चुकी है। जिस कारण शटलरों को बैडमिंटन का अभ्यास करने में बहुत ही परेशानी हो रही है बैडमिंटन हाल की 8 वर्ष पूर्व मरम्मत कराई गयी थी, उसके बाद से इस और ध्यान नही दिया गया। बैडमिंटन खिलाड़ी बदहाल बैडमिंटन हाल की मरममत/जीर्णोद्धार की बराबर मांग करते आ रहे है।
साथ ही उत्तर प्रदेश जनपद मेरठ में मवाना बस स्टैण्ड से फलावदा, मामूरी तथा विभिन्न नंगला, सनौता, बडा गांव, पिलौना, बातनोर, चरला, शाहपुर जदीद, मोहनीपुर, भरोटा गावों एवं सकौती, दौराला तथा मोदीपुरम आदि बडे आबादी वाले कस्बों से होते हुए मेरठ बस स्टैण्ड तक बस का संचालन किया जा रहा था लगभग 8 वर्षो से बस का संचालन बन्द कर दिया गया जिससे वाहं की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पुनः बस संचालन करने के लिए व गाजियाबाद में महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना बैडमिंटन हाल का जीर्णोद्धार करने के लिए सरकार से वक्तव्य की मांग की गयी।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *