आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर की बोर्ड की बैठक में  एक अरब छ:करोड नवासी लाख निन्यानवे हजार अस्ती रूपये का बजट पारित

Share

बलरामपुर /आदर्शनगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
 सर्वप्रथम बोर्ड द्वारा पहलग्राम में हुए आंतकी हमले में मारे गये नागरिकों एंव नगरपालिका के पूर्व सभासद  कुलदीप कुमार वर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रह कर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। तदोपरांत वित्तीय वर्ष 2024-25 के वास्तविक बजट के अनुमोदन के साथ वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु एक अरब छ:करोड़ नवासी लाख निन्यानबे हजार अस्सी रुपये की अनुमानित आय के साथ बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके अन्तर्गत नगरीय सेवाएं अवस्थापना विकास परियोजनाएं के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना CM-VNY के अंतर्गत 20 करोड़ पांच लाख रुपए, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 99 करोड पांच लाख रूपए की कार्य योजना के साथ-साथ सीवर एवं जल निकासी योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, बंदन योजना,नगरी झील,पोखर,तालाब संरक्षण योजना, पेयजल हेतु योजना इतिहास शामिल है। इसके अतिरिक्त नगर को विकसित और स्मार्ट सिटी बनाने हेतु कई योजनाओं पर विचार किया गया जिसमें मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण, पार्कों का सौंदर्य करण वार्ड में पिक व सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ,सरकारी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सेफ सिटी के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करना, नगर क्षेत्र में मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य,स्मार्ट पोल एवं एलइडी लाइट सिंगल लाइट के स्थापना के साथ-साथ सोलर बेंच सोलर पार्क, स्मार्ट बिन की स्थापना शामिल है। बैठक में अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्या एवं  सभासदगण उपस्थित रहे ।वंदे मातरम के जय घोष के साथ बोर्ड की बैठक सहर्ष संपन्न हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *