कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत रामपुर घाट सहित अन्य घाटों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

Share

भदोही। कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर रामपुर घाट मंदिर पर गंगा स्नान, व भव्य मेले के आयोजन के  दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने मेले के सम्बन्ध में चल रही तैयारी का जायजा लिया। सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने का सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया। कार्तिक मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। जो अपने तैनाती स्थल पर तैनात रहकर मेले को सकुशल ढंग से सम्पन्न करायेंगे। रामपुर घाट मन्दिर परिसर में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मन्दिर परिक्षेत्र के अन्तर्गत मेला के प्रारम्भ होने से मेला की समाप्ति तक में सड़ी गली मिठाईंया या खुले खाद्य पदार्थ की बिक्री किसी भी दशा में न होने पावे, इसके लिए जिला अभिहित अधिकारी को निर्देश दिया गया है। मेले के अन्दर लगने वाली दुकानो पर प्रकाश व्यवस्था के लिए की गई विद्युत वायरिंग की जांच पड़ताल कर गुणवत्ता परख ढ़ंग से वायरिंग सुनिश्चित कराने हेतु अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाना सुनिश्चित करें साथ ही मोबाइल टायलेट, पेयजल, मेले एवं  घाटों पर बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था, घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंगरूम एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं को तत्काल दुरूस्त कराने का निर्देश दिया है। ताकि मेले में आए दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न होने सके तथा मेला शान्ति एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि मेले में मेडिकल कैम्प लगाने के साथ ही डाक्टरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार मेला समाप्ति तक लगाना सुनिश्चित करें तथा मौसम के अनुरूप उत्पन्न होने वाली सम्भावित बीमारियों से सम्बन्धित दवाओं का स्टाक भी मेडिकल कैम्प में उपलब्ध रहना चाहिए। ताकि यदि कोई दर्शनार्थी अचानक अस्वस्थ्य होता है तो उसे मेले में ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि आगामी मेले के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था का भी मुकम्मल इंतजाम कर पहले से ही चाक चौबन्द कर लिया जाए। ताकि शान्तिपूर्ण ढंग से कार्तिक पूर्णिमा मेले को सम्पन्न कराया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने दर्शनार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर मेले में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही खुफिया पुलिस तथा सादी वर्दी में पुरूष व महिला पुलिस की भी ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, उपजिलाधिकारी ज्ञानपुर, अधिशासी अभियंता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता जल निगम,‌ खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, मेला व्यवस्था में लगे सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी एवं मेला कमेटी के सदस्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *