आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस व  सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर किया गया पैदल गस्त

Share

बलरामपुर/ आगामी त्यौहार दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक  विकास कुमार के निर्देशन में जनपद में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखनें हेतु पुलिस व   सशस्त्र सीमा बल  के जवानों द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रूप से  पैदल गस्त किया गया । इस दौरान पुलिस व  सशस्त्र सीमा बल    की संयुक्त टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे गाँवों तथा बार्डर एरिया, जंगल की पगडंडियों पर निरन्तर पैदल गस्त के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की गयी ।
 नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के हेतु समय-समय पर सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति व संम्भ्रान्त व्यक्तियों को मादक पदार्थों की तस्करी ,मानव व गौ तस्करी को रोकने के बारे मे लोगों को जागरूक किया जा रहा है तथा संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तत्काल पुलिस को देनें के बारें मे बताया जा रहा है । जिससे पुलिस द्वारा इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों पर प्रभावी अकुंश लगाया जा सके ।
पैदल गस्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा  सशस्त्र सीमा बल के साथ नेपाल बॉर्डर से सटे गांव, स्थान खबरीनाका, कोइलाबास, गुरुंग आदि का भ्रमण कर जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *