गढ़मुक्तेश्वर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी लोहारी से सौलर प्लेट चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तारथाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा थाने के मु०अ०सं० 237/2024 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों 1. दयाराम पुत्र जगदीश निवासी ग्राम शहबाजपुर डोर थाना गजरौला 2. कावेन्द्र पुत्र भगवत सिंह निवासी ग्राम रामपुर तगा थाना धनोरा मण्डी 3. हरप्रसाद पुत्र रामोतार निवासी खुंगावली थाना गजरोला जनपद अमरोहा को ग्राम लवाडा बम्बे से सलारपुर बम्बे की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी की 02 सौलर प्लेट, नकदी व घटना में प्रयुक्त कार एवं अवैध असलहा बरामद हुआ है।बरामदगी का विवरणः1. चोरी की 02 सौलर प्लेट।2. 1100/- नकदी।3. घटना में प्रयुक्त स्विफट डिजायर कार रजि०न० डीएल 8 सीएनबी 8159 4. एक अवैध तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।5. 02 अवैध चाकू ।