सिकंदरपुर बलिया/ स्थानीय तहसील क्षेत्र के खेजुरी थाना अंतर्गत हथौज गांव निवासी 25 वर्षीय नीलू पुत्र राकेश राय ने सोमवार की सुबह तड़के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत अवस्था आए शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया उधर, मृतका के मायके वाले भी तहरीर लेकर खेजुरी थाने पर पहुँच रहे है मृतका का पति भारतीय सेना में किसी पद पर तैनात है बताया जा रहा है कि मृत महिला करीब दो-तीन साल से बीमार चल रही थी जिसका इलाज कराने के लिए पति अवकाश पर घर आया हुआ था। ग्रामीणों की माने तो वह पत्नी का लखनऊ से इलाज कराकर रविवार को आया और साथ में दोनों रहे भी सोमवार की भोर में राकेश टहलने गया इधर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया इस बाबत खेजुरी थानाध्यक्ष अनिता सिंह ने बताया की हथौज की महिला का फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली जब पुलिस पहुँची तो वे लोग बलिया अस्पताल लेकर चले गए थे उनके द्वारा सूचना नही दी गई थी मृतका के मायके वाले तहरीर लेकर थाने पर आ रहे है