सम्भल/चंदौसी। बुधवार को नोडल अधिकारी/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में शहरी स्वास्थ्य समन्वय समिति की बैठक सी-एच-सी चंदौसी के सभागार में आयोजित की गई । बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा आगामी विश्व जनसंख्या दिवस के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही ये अपेक्षा भी कि स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभाग भी इसको सफल बनाने में सहयोग करें.उन्होंने परिवार नियोजन में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया।तथा ड़ेंगू मलेरिया एवं दस्तक अभियान के बारे में भी जानकारी दी गई। भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबन्धक डॉ.टी.एस.पाल ने कहा की संचारी रोगों के बचाव के लिए हमें अपने आसपास सफाई करने एवं जल भराव को रोकना होगा ।ताकि मच्छर एवं कीट आसपास एकत्रित न हो तथा डेंगू,मलेरिया, डायरिया जैसे रोगों से बचा जा सके ।शहरी स्वास्थ्य की चिंता हमारी समिति हमेशा करती रही है।आगे भी हर संभव सहयोग के लिए तत्पर रहेगी।बैठक में मंडलीय अर्बन हेल्थ ऑफीसर डॉ राजीव,अर्बन हैल्थ कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार शर्मा,
डॉ अखिल कुमार सिंह, डॉ राहिल, डॉ प्रियांशी, सभासद सचिन रस्तोगी आदि के साथ नगर पालिका, बेसिक शिक्षा विभाग, क्षय रोग विभाग,पी एस आई इंडिया से डॉ गीतिका एवं मोहम्मद रिज़वान एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।