प्राधिकरण सचिव ने किया जिला जेल का निरीक्षण
चित्रकूट ब्यूरो: उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के निर्देशानुसार प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने रविवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान आयोजित किए गए विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में उन्होंने बंदियों को विधिक सहायता के संबंध में जानकारी दी।
जिला कारागार में आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर में प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मेनवाल ने अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी कैम्पेन के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जेल में कुछ ऐसे बंदी भी निरुद्ध रहते हैं, जिनकी जमानतें हो जाती हैं। इसके बावजूद वह लोग जेल से नहीं रिहा हो पाते हैं। ऐसे लोगों की रिहाई के लिए जमानतदार एवं अन्य बिंदुओं पर उन्होंने विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही कहा कि ऐसे बंदी जिनके पास पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं हैं, उनको निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए चित्रकूट कारागार अधीक्षक बंदियों से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर लें। साथ ही आवश्यक कार्यवाही करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भेज दें। इस मौके पर जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा, उपकारापाल रजनीश कुमार सिंह, चितरंजन श्रीवास्तव, ब्रज किशोरी, प्रमोद कुमार कनौजिया, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रामानुजम, डॉ विकास सिंह आदि मौजूद रहे।