बच्चों को बिस्किट व बड़ों को वितरित किया डबल रोटी के पैकेट
फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नम्बर दो के मुजरे रकबा पुरवा में लगी आग से पीड़ित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने सबसे पहले कैसरगंज के प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह आए। उन्होंने न सिर्फ आग पर काबू पानी के लिए पुरी पुलिस टीम को लगाया। बल्कि स्वयं भी आग बुझाने में जुटे रहे ।इसके पश्चात उन्होंने धूप मे भूख से बिलख रहे बच्चों को न सिर्फ बिस्कुट के पैकेट वितरित किए। बल्कि बड़ों को ब्रेड के पैकेट वितरण किया। उन्होंने अग्नि पीड़ितों को ढांढस बंधाया तथा उन्हें हर संभव सहायता दिलाए जाने का आश्वासन भी दिया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा किए गए कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा हो रही है।