ललितपुर- उ०प्र० शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एंव राजस्व) ललितपुर की अध्यक्षता में राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी एंव जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी एंव तहसीलदारों के साथ बकाया वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें राज्य कर विभाग के अन्तर्गत बकायेदार फर्म /व्यक्तियों से माह अप्रैल 2025 में निर्धारित किये गये लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किये जाने की कार्य योजना बनाते हुए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह में अधिक से अधिक बकाया धनराशि की वसूली कराना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक में मु नासिर, उपिजलाधिकारी, मनीष कुमार उपजिलाधिकारी, तनवीर हसन तहसीलदार, रवीन्द्र कुमार तहसीलदार, मनोज श्रीवास्तव तहसीलदार, भानूप्रताप सिंह, राज्य कर विभाग की ओर से हीरालाल जायसवाल, उपायुक्त एंव शाइस्ता परवीन सहायक आयुक्त, अंकुश चौबे प्रशासनिक अधिकारी मनीष कुमार रजक प्रधान सहायक इत्यादि उपस्थित रहें।