सादुल्लाहनगर (बलरामपुर ) तूफानी दास बाबा मंदिर परिसर में प्रबुद्ध वर्ग बैठक एवं भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें सामाजिक समरसता, शिक्षा और विकास पर हुई सारगर्भित चर्चा ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शनिवार को तूफानी दास बाबा मंदिर परिसर में प्रबुद्ध वर्ग बैठक एवं भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन खंड संचालक भारत नरेश सिंह द्वारा किया गया, जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों ने सहभागिता करते हुए विविध सामाजिक विषयों पर गंभीर मंथन किया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता संतोष कुमार सिंह उर्फ पिंकू सिंह ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा ही हमारी एकता की पहचान है। जात-पांत और मनमुटाव को भुलाकर हमें प्रेम, सौहार्द और समानता की भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने समाज में जागरूकता फैलाने और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि अनूप चंद गुप्ता, विवेक कुमार सिंह (गुड्डू भैया), ब्लॉक प्रमुख रेहरा पंकज सिंह, प्रधान इटवा पिंकू सिंह, पृथ्वीराज सिंह, राधेश्याम वर्मा (उतरौला), महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. घनश्याम सिंह, डॉ. एहसान, थानाध्यक्ष सादुल्लाहनगर मनोज सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, संघ के कार्यवाह शैलेंद्र जी, रमेश चंद्र तिवारी, एवं व्यवस्थापक अवनीश दास सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
आयोजक भारत नरेश सिंह ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।