पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना सबका दायित्व- डीएम

Share

डीएम व एसपी ने ली सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रटों की बैठक
चित्रकूट ब्यूरो: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सोमवार को लोकसभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न कराने को लेकर ऑडिटोरियम के सभागार में विधानसभा क्षेत्र 236 चित्रकूट तथा विधानसभा क्षेत्र 237 मानिकपुर के जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि आप लोगों को तीन बार निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रशिक्षण दिलाया गया है। कहा कि निर्वाचन को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है, आप लोग अपना क्षेत्र व पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट अच्छी तरह से समझ ले। 19 मई और 20 मई मुख्य दिन है। पोलिंग पार्टियां रवानगी व मतदान के दिन अच्छा कार्य करें। कहा कि आप लोगों को जो भी अधिकारी फोन करें, तो उसको रिसीव अवश्य करें। कहा कि मतदान समाप्ति के बाद स्ट्रांग रूम में सभी पार्टियों को लाकर चुनाव सामग्री जमा कराएं। मतदान के दौरान अगर कहीं मशीन खराब होती है, तो तत्काल उसको बदले और कोई समस्या है तो संबंधित उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को अवगत कराया जाए। पूरे उत्साह के साथ निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराना सबका दायित्व है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि पोलिंग संबंधी जो भी गतिविधियां है, उसमें पीठासीन तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट ही ऐसा अधिकारी है, जो मतदान केंद्र का बार-बार भ्रमण करता है और कोई समस्या आती है, तो वही निस्तारण करते हैं। कहा कि पर्याप्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था की गई है। जनपद में 87 सेक्टर बनाए गए हैं, उन सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ संबंधित थानों की भी कुछ पुलिस फोर्स लगाई गई है। उन्होंने कहा कि सामान्य प्रेक्षक व पुलिस प्रेक्षक जब जनपद में आएंगे, तो उनके द्वारा भी मतदान केंद्र व क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। आप सभी लोग पारदर्शिता के साथ निर्वाचन को निर्भीक होकर संपन्न कराए। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। अगर अभी भी किसी को कोई समस्या हो तो बताएं, तत्काल उसका निस्तारण कराया जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपजिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, मानिकपुर पंकज वर्मा, राजापुर प्रमोद कुमार झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, राजपुर निष्ठा उपाध्याय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आर के त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी तथा जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *