विश्व के सबसे बड़े 180 फीट ऊंचे शिवलिंग आकार मंदिर का जल शक्ति मंत्री ने किया भूमि पूजन

Share

भदोही। सुंदरबन राम जानकी मंदिर परिसर में बुधवार को विश्व के सबसे बड़े 180 फीट ऊंचे शिवलिंग आकार मंदिर का भूमि पूजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विद्वान पंडितों के मंत्रोचार के बीच भूमि पूजन किया गया। इसके पूर्व जल शक्ति मंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। सुंदरवन राम जानकी मंदिर परिसर में राजलक्ष्मी मंदा के द्वारा विश्व के सबसे बड़े शिव मंदिर का निर्माण का संकल्प लिया गया। जिसके लिए राजलक्ष्मी मंदा ने 9 टन भार के 9 फीट ऊंचे शिवलिंग को 17 राज्यों और 107 जनपदों में होकर 48 दिनों तक 12 ज्योतिर्लिंग से स्पर्श कराकर रामेश्वरम से सुंदरवन भदोही पहुंचे। बुधवार को विश्व के सबसे बड़े 180 फीट ऊंचे शिवलिंग आकार शिव मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि इस मंदिर के निर्माण से जहां क्षेत्र वासियों को रोजगार मिलेगा तो वही जिले की दिव्यता को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि काशी प्रयाग के मध्य भदोही जनपद अपने आप में तीर्थ स्थल है। जहां पर मां वैदेही एवं लव कुश का जन्म स्थली हो ऐसे भूमि अपने आप में एक तीर्थ स्थल है। इस अवसर पर पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता व आम जनमानस मौजूद रही।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *