साहू गौरव रत्न से सम्मानित हुए जितेंद्र

Share

अहरौरा (मिर्जापुर)। जमालपुर स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा मठना निवासी जितेन्द्र कुमार गुप्ता को साहू समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह चकिया में समाज मे उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए गुप्ता को साहू गौरव रत्न से सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने बताया की गुप्ता पूर्व में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव भी लड़ चुके हैं और वर्तमान में भारतीय तेली साहू समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी के पद पर सुशोभित हैं एवं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता कहलाए जाते हैं कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने कहा कि श्री गुप्ता जी से समाज को अपेक्षा है और उनके द्वारा किया गए कार्य से पूरा समाज प्रफुल्लित है और कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है और समाज के सम्मानित लोगों ने श्री गुप्ता सेवा भाव व उनके मिलनसार व्यक्तित्व को सराहा। गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि लोगों की सेवा व सहयोग करना ही मेरा धर्म है जिसके लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। इस मौके पर हरिलाल साहू, वाचस्पति साहू, संतोष कुमार गुप्ता, डा० दिलीप गुप्ता, डा० बबिता गुप्ता, आशीष गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, डा० अतुल साहू,रवि प्रकाश गुप्ता, डा० नेहा गुप्ता,डा० सोनम, अनिल गुप्ता, उमेश गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अजय गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, सतीश गुप्ता, शिवा गुप्ता सहित समाज के सैकडो लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *