प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापनपुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला पर लगाया अभद्रता करने का आरोप बहराइच l सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे भीम आर्मी व किसान यूनियन के पदाधिकारी ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के खिलाफ एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौपा l उनका कहना है कि 5 जून को पयागपुर में संविदा बिजली कर्मी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी l इसके बाद वहां पर मौके पर पहुंचे भीम आर्मी व किसान यूनियन के पदाधिकारी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर दी गई l जिसके निष्पक्ष जांच को लेकर भीम आर्मी व किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से मिलने पहुंचा l इस दौरान पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा केवल पांच लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी गई l उनका आरोप है कि पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला द्वारा किसान यूनियन व भीम आर्मी के पदाधिकारी के साथ अभद्रता की गई, जिस बात से नाराज भीम आर्मी और किसान यूनियन के पदाधिकारी ने धरना स्थल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौपा l भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार पासवान ने कहा कि संविधान में अधिकार देता है कि हम प्रदर्शन करके अपनी मांगों को मनवा सके l लेकिन FIR दर्ज करके एसपी द्वारा आज संवैधानिक कार्य किया गया है।