के. डी. बी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान टाइम्स समाचार पत्र के सौजन्य से एच. टी लिट फेस्ट का आयोजन हुआ

Share

गाजियाबाद।के. डी. बी पब्लिक स्कूल में हिंदुस्तान टाइम्स समाचार पत्र के सौजन्य से एच. टी लिट फेस्ट का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का प्रारंभ परंपरा अनुरूप दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तदनंतर मनमोहक गीत प्रस्तुति,अतिथि स्वागत व प्रधानाचार्या महोदया जी के प्रेरक नवोर्जित विचारों ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। साथ ही हिंदुस्तान टाइम्स समाचार पत्र के वरिष्ठ पदासीन श्री मधुर जी ने मीडिया व पत्रकारिता के सशक्त माध्यम के महत्व को समाज के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इनकी अनिवार्यता को बताया।इसके पश्चात एच.टी.लिट फेस्ट में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ।
विद्यालयी प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती निवेदिता राणा जी के अतिरिक्त उप प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती नम्रता दूबे, कोऑर्डिनेटर अध्यापिकाएँ तथा लगभग पंद्रह विद्यालयों के सौ छात्रों ने कला,साहित्य,मनोरंजन के इस मेले में भाग लिया। अतिथि के रूप में मुख्य प्रबंधक शिक्षा विभाग हिंदुस्तान टाइम्स की श्रीमती अनीता भट्ट वरिष्ठ प्रबंधक श्रीमती अलका गुप्ता जी के कुशल प्रबंधन में हिंदुस्तान टाइम्स समाचार पत्र की कार्य शैली सुंयोजित ढंग से पूर्ण हुई।मनीषा पांडे जी, श्री अंकुर शरण जी ने ‘जेंबे’ जो कि अफ्रीकन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट है की प्रभावशाली कार्यशाला ली और सिम्मी श्रीवास्तव जो कि कहानी वाचक कार्यशाला की आयोजक थी, की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा इनके अतिरिक्त नेहा सिंह,निवेदिता राय,दीप्ति गुप्ता,सुष्मिता चावला,पिंकी गिल जी अनेक गतिविधियों जैसे पोस्टर बनाना,अभिनय, हास्य पटकथा, कहानी-वाचन आदि प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में इस आयोजन में सम्मिलित हुए। हिंदुस्तान टाइम्स अपने क्रियात्मक व समसामयिक विचारों को समय-समय पर समाज के लिए सकारात्मक रूप से पोषित करता आया है। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों के लिए कल्याणकारी लेख,जानकारियाँ मनोरंजन से भरे छोटे-छोटे किंतु महत्वपूर्ण बिंदुओं को अपने समाचार पत्र के माध्यम से प्रकाशित करता आया है।हिंदुस्तान टाइम्स लिट फेस्ट ने जिनमें क्रियात्मक व ज्ञानवर्धक गतिविधियों के माध्यम से सतत अधिगम की प्रक्रिया और सीखने के प्रति ललक के उद्देश्य को पूर्ण रूपेण साकार करते हुए समाज के लिए कल्याणकारी विशेष रूप से छात्रों के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाया है। अंत में ज्ञान के इस महाकुंभ का समापन विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित होने व विद्यालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करके राष्ट्रगान के संपन्न होने के साथ हुआ ।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *