गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा, नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ व श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

Share

जय श्रीराम व हर – हर महादेव के जयकारे से गूंजा माहौल

मिहींपुरवा/बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत स्थित कारीकोट माता मंदिर प्रांगण से नौ दिवसीय विश्व कल्याणर्थ श्री विष्णु महायज्ञ व श्री राम कथा का आयोजन हेतु कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा मे हज़ारों की संख्या मे महिलाएं, बेटियाँ व पुरुषों ने हिस्सा लिया। इस कलश यात्रा का शुभारम्भ कारीकोट माता मंदिर प्रांगण से कारीकोट चौराहा होते हुए गिरिजापुरी, टेड़िया से चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज़ पे जल भरकर संकल्प कराया गया। जिसके बाद कलश यात्रा चमन चौराहा होते हुए बरखड़िया आदि होते हुए पुनः कारीकोट माता मंदिर प्रांगण मे समापन किया गया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रसाशन मौजूद रहा। नौ दिवसीय विश्व कल्याणर्थ श्री विष्णु महायज्ञ व श्री राम कथा के आयोजक श्री महेश दास जी महराज (अयोध्या धाम), कथा वाचक श्री अवध बिहारी शरण जी व यज्ञाचार्य श्री उमाकांत जी (वैदिक्) कार्यक्रम कराएं जायँगे। कलश यात्रा मे राजकुमार सिंह, अभिषेक राणा स्वयं सेवक संघ, रामफल चौहान, कृष्णा पाण्डेय (प्रखण्ड प्रचार – प्रसार प्रमुख बजरंग दल), राम सिंह (प्रखण्ड संयोजक बजरंग दल), सुरेश कुमार (प्रखण्ड सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल), सूरज कुमार, अर्पित सिंह, धनंजय पाण्डेय आदि कार्यकर्तागण मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *