कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Share

कालपी। दिन बुधवार को महेवा ब्लाक क्षेत्र में विकास कार्यो का लोकार्पण करने ब्लाक मुख्यालय में विधायक जन प्रतिनिधियो को नसीहत दे गये कहा कि पद की मर्यादा बचाए रखने के लिए क्षेत्र जनता के हित में काम करना जरूरी है अन्यथा की स्थिति में जनता चुनावी परीक्षा मे उन्हे फेल कर देगी।
विदित हो कि विकास खण्ड की विभिन्न ग्राम पँचायतो मे मनरेगा योजना से लगभग डेढ करोड की धनराशि से 14 कार्य कराए है जिसमें सीसी रोड, इन्टरलाकिग, आंगनवाडी केन्द्र तथा माडल शाप का निर्माण कराया गया है।
दिन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी द्वारा विकास खण्ड कार्यालय मे लोकार्पण किया इस दौरान उन्होने कहाकि जनता उन्हे विकास कार्यो के लिए चुनती है जिसकी परीक्षा प्रति पाँच वर्षो में आती है जिसमे जनता ही उनका फैसला करती है इसलिये उन्होंने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधानो, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उन्हे फिर से जनता के बीच मे जाना है और परीक्षा में बैठना है तो उन्हे जनता से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से लेना होगा क्योकि बगैर काम कराए चुनावी परीक्षा पार नही करते है इसलिये खुद का विकास करने की अपेक्षा जन सरोकारो को ध्यान में रखना होगा। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सँदीप मिश्रा ने कहा कि ब्लाक क्षेत्र में 8 माडल शाप का फिर से निर्माण कराया जहां राशन के अलावा जनता की रोजमर्रा की जरूरत में काम आने वाली वस्तु भी मिलेगी। उनके मुताबिक मनरेगा योजना विकास कार्यो के लिए बेहद मुफीद साबित हो रही है क्योंकि अन्य मदों से इतना काम संभव नहीं था। उन्होने ग्राम प्रधानो से विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाए जाने की अपील करते हुए कहा कि इससे वह फिर से जनता के बीच जा सकते है। इस मौके पर सभी ग्राम प्रधानों के साथ एडीओ पंचायत हरेन्द्र सिँह सेँगर के अलावा सभी सचिव तथा अन्य लोग मौजूद रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *