भदोही। अपना दल कामेरावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अध्यक्षता मे विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यात्रा अभयनपुर में स्थित सरदार बल्लभभाई पटेल स्थल, इंद्रामिल चौराहा स्थित महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि राजेश पटेल (प्रधान )जी एवं जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल द्वारा कर नमन किया उसके उपरांत विशाल तिरंगा यात्रा को प्रारम्भ किया, इसके बाद भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे जैसे नारे गूंजते रहे जो सरदार पटेल स्थल तक चलता रहा। सरदार पटेल जी स्थल पर पहुँच कर मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष सहित सभी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया, इस अवसर पर लोगो ने अपने विचार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा की 15 दिसंबर की तारीख भारतीय इतिहास मे स्वाधीनता आंदोलन और स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान देने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के रूप में दर्ज है। गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में जन्मे पटेल की कूटनीतिक क्षमता, राष्ट्रीय एकता-अखंडता, धार्मिक सद्भाव, दृढ़ निश्चयी, कृषक हित में खड़े रहने वाले बारडोली के सरदार के रूप सदा याद किया जाएगा। देश को एकजुट करने की दिशा में पटेल की राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता ने अहम भूमिका निभाई। 15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल भौतिक रूप से हमसे दूर हो गए लेकिन उनके कर्तृत्व और व्यक्तित्व हर क्षण हमें प्रेरणा देते रहते है।
इस अवसर पर समर बहादुर पटेल, मनोज चौहान, मंगल मौर्य, सूरज गुप्ता, अवनीश पटेल, दिनेश पटेल, विनोद पटेल, संजय पटेल, हुबलाल पटेल, इत्यादि बहुत से कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे इस अवसर पर संचालन का कार्य जिला महासचिव सभाजित पटेल जी ने किया।