कन्नौज – पुलिस बस ने मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओ सहित तीन लोगों को कुचल दिया। घटना के बाद बस अनियत्रित होकर पेट्रोल पंप की दीवार मे जा घुसी। घटना मे एक प्रेग्नेंट महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति और ननद घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस बस ड्राइवर नशे मे धुत था। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग गया।
शनिवार की शाम पुलिस लाइन से एनसीसी कैडेट्स को लेकर तिर्वा छोडने जा रही थी। जैसे ही बस पुलिस लाइन रोड से कन्नौज मोड पर पहुंची तभी ड्राइवर ने बस का कट्रोल खो दिया। सामबेदी पेट्रोल पंप के सामने से आ रही मोटरसाइकिल मे बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद बस अनियत्रित होकर पेट्रोल पंप की दीवार से टकरा कर रुक गई।
हादसे मे मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही बक्सपुरवा गांव की रहने बाली महिला फिरोजगिबेगम की मौत हो गई। उनके पति कासिम अली और ननद तरन्नुम घायल हो गई। घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से भाग निकला।घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। एकत्रित भीड़ व परिजनों ने ड्राइवर को गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सीओ सदर कमलेश कुमार ने बताया कि सीसीटीबी फुटेज देखने से प्रथम द्रष्टया बस के ब्रेक फेल होना लग रहा है हादसे का कारण। परिजनों की मांग पर ड्राइवर को डाक्टरी परीक्षण मे अल्कोहल की पुष्टि नही हुई है।