आरकेजीआईटी में वूमेन सेल द्वारा आज छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 दिन की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया

Share

आरकेजीआईटी में वूमेन सेल द्वारा आज छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 दिन की सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य कराटे स्पेशलिस्ट, कराटे वेलफेयर सोसाइटी के वाइस प्रेसिडेंट मास्टर हरीश चावला, जनरल सेक्रेटरी सिंहान राजीव मुंडेलवाल, जॉइंट सेक्रेटरी सिंहान अभिनव शर्मा एवं मेंबर्स सैंसुइ तुषार ठाकुर, सैंसुइ प्रगति सिंह, सैंसुइ पूजा शर्मा, सैंसुइ सुमन उपस्थित रहे। मास्टर राजीव मुंडेलवाल जी ने अपने भाषण में नारी सुरक्षा से छात्रों को अवगत कराया एवं सभी कराटे ट्रेनर्स ने छात्राओं को कई विभिन्न तरह की ट्रिक बढ़कर ट्रेनिंग दी। संस्थान के डायरेक्टर डॉ बी सी शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में चेयरपर्सन वूमेन सेल डॉ ममता गोयल ने संचालन किया और बताया कि आजकल छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ अपनी सुरक्षा के लिए भी हमेशा तैयार रहना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान में छात्राओं की आत्म सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग दी गई। जिससे छात्राओं का कॉन्फिडेंस लेवल भी डेवलप हो। प्रोग्राम में 100 से ज्यादा छात्राओं ने हिस्सा लिया।संस्थान के वाइस चेयरमैन श्री अक्षत गोयल ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। इस कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के ग्रुप एडवाइजर डॉ लक्ष्मण प्रसाद, ग्रुप एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ मोनिका सचदेवा, डीन अकादमिक डॉ आरके यादव, डीन स्टूडेंट वेलफेयर श्री एच जी गर्ग एवं संस्थान के सभी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट उपस्थित रहे। प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर एवं वूमेन सेल मेंबर्स डॉ रोबिन इब्राहिम, सौरभ सिंह, श्रीमती मेघा टोंक, डॉ मंजूषा गोयल, महिमा तायल, डॉ कंचन लता गुप्ता एवं मिस सागरिका का सहयोग रहा।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *