कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर किया निर्देशित
रतन सिंह
पलवल। जिला में 06 मार्च को प्रत्येक खंड स्तर पर लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों में विशेष तौर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग लेंगी। जिला मुख्यालय पर यह कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा।
सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार सोमवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में लखपति दीदी महासम्मेलन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी ड्रोन दीदी कार्यक्रम के चलते 06 मार्च को जिला के प्रत्येक खंड स्तर पर लखपति दीदी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम सुबह 09.30 बजे से शुरू होकर सायं 5 बजे तक आयोजित होंगे।
सीईओ जितेंद्र कुमार ने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यक्रमों की सभी तैयारी समय पर सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की भागीदारी करवाएं। इस मौके पर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी डी.पी. कुलश्रेष्ठ बीडीपीओ प्रवीण कुमार, कृषि विभाग के उपमंडल अधिकारी कुलदीप तेवतिया, परियोजना अधिकारी नजमुस सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।