गाजीपुर, बरेसर थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर ग्राम सभा में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर में चोरों ने मंगलवार की रात्रि को मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखा गया दान पेटी, बड़े-बड़े घंटा लगभग कम से कम 50 से 60 किलो, प्रसाद व बर्तन चोरी कर ले भागे। इस संबंध में पीड़ित द्वारा बरेसर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई। बरेसर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुहम्मदपुर ग्राम सभा में मंगलवार की रात्रि को चोरों ने गांव के बाहर सिवान में स्थित अति प्राचीन शिव मन्दिर का ताला तोड़कर मंदिर के अंदर लगे बड़े-बड़े घंटा लेकर भाग गए।
इस घटना की जानकारी भोर में जब लोग मंदिर के परिसर टहलने गए तो भोलेनाथ को प्रणाम किया तो देखा कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ देख उसने इसकी सूचना तुरंत महंत अविकारनाथ गिरि उर्फ मुकेश बाबा जी को दी। सूचना मिलने पर महंत मुकेश बाबा मौके पर पहुंचे तो देखें की मंदिर के अंदर से दान पेटी, बड़े-बड़े घंटा कम से कम 50से 60 किलो, प्रसाद व बर्तन लेकर भाग गए। मंदिर के महंत मुकेश बाबा ने तुरंत इस घटना की जानकारी डायल 112 व बरेसर थाना को सूचना दिए के सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। बरेसर थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों द्वारा सभी सामान को निकाल कर भाग गए। इस घटना के बारे में बरेसर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित तहरीर मिली है जिसके आधार पर आगे की कारवाई किया जा रहा है।