गाजीपुर जखनियां। गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पर रविदास जयंती के दिन शादियाबाद में जगपति राम चौराहे पर कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर वेद प्रकाश सिंह पुत्र नंदलाल सिंह बद्धुपुर थाना बिरनो ने 13 फरवरी को शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जिसको लेकर आयोजक समिति के अध्यक्ष छविनाथ भास्कर के नेतृत्व में दर्जनों लोग उप जिलाधिकारी जखनिया को पत्रक देते हुए सांसद पर लिखे मुकदमे को वापस लेने की मांग की आयोजक समिति के लोगों ने कहा कि अफजाल अंसारी अतिथि के रूप में उपस्थित थे वे सद्गुरु रविदास के विचारों पर बोलते हुए बहुजन समाज में सुधार करने पर विचार व्यक्त कर रहे थे लेकिन कुछ लोग मुख्य अतिथि पर मुकदमा दर्ज कराते हुए हम लोगों की आस्था धर्म में हस्तक्षेप किए हैं जो अधिकार किसी को नहीं है इसको लेकर संत रविदास में आस्था रखने वाले पूरे बहुजन समाज में काफी आक्रोश व्याप्त है उन्होंने मुकदमा पंजीकृत कराने वाले वेद प्रकाश सिंह के ऊपर तत्काल कानूनी कार्यवाही की मांग की है अगर उनकी मांग एक सप्ताह के अंदर पूरी नहीं होती है तो संवैधानिक अधिकार के तहत गांधी वादी तरीके से जन आंदोलन करने के लिए विवश होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी पत्रक देने वालों में राम अवतार सनेहिया अच्छे लाल यादव अखिलेश कुमार शांत अरविंद कुमार मनोज कुमार दिनेश देव श्री कृष्णा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।