डीडीयू रेलवे स्टेशन पर 1.30 लाख की शराब बरामद, 7 तस्कर गिरफ्तार।

Share

चंदौली। डीडीयू जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे खुफिया शाखा (सीआईबी) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 1.30 लाख रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
रेलवे से हो रही शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी, आरपीएफ और सीआईबी की टीम ने बुधवार को संयुक्त अभियान चलाया। प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर संदिग्ध गतिविधियों के चलते सात युवकों को रोका गया। तलाशी लेने पर उनके बैग से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।  जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कुल कीमत लगभग 1.30 लाख रुपये आंकी गई है।  इससे पहले मंगलवार को संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के हावड़ा छोड़ पर एक व्यक्ति को 48 शीशी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बबलू पांडेय, निवासी दौलतपुर, थाना भगवानगंज, जिला पटना, बिहार के रूप में हुई। बरामद शराब की कीमत 5280 रुपये बताई गई।  जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे से शराब तस्करी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके बावजूद तस्कर नए-नए तरीकों से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *