लोकसभा चुनाव: अलर्ट, बलवा ड्रिल की दी सी ओ ने जानकारी

Share

सोनभद्र। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट की तैयारी में जुट गया। वहीं रविवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में सीटी सिओ राहुल पांडेय ने बताया कि, लोकसभा चुनाव को लेकर थाना प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट प्रभारी, सिपाही सेल, सुरक्षा मॉनिटरिंग सेल,एमरजैंसी पुलिस सेवा के साथ सभी विभागों के सदस्यों को अलर्ट, बलवा ड्रिल के विषय में जानकारी देते हुए उनको अलर्ट  किया गया। सीओ ने बताया कि, हर प्रकार के दंगा व्यवहार, भीड़भाड़ जैसे संवेदनशील घटना दुर्घटना, चट्टी चौराहों पर होने वाले चेकिंग अभियान के दौरान किस तरीके से पुलिस तैयार रहते हुए अपनी ड्यूटी करेगी जिससे कि अमन चैन के साथ आम जनमानस की भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी भी सुरक्षा पुलिस कर सके, इसके लिए सदर कोतवाली परिसर में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बॉडी प्रोटेक्शन, हेलमेट डंडे का प्रयोग, भीड़ में दौड़ने व लोगों की सुरक्षा तथा सामने से हो रही घटना को किस तरीके से रोकने का कार्य करेगी पुलिस, इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि, अपने संबंधित टीम को अवगत कराकर और उनको भी इन जानकारी से प्राप्त करते हुए रिपोर्ट करें। किसी प्रकार से लापरवाही करने वाले संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा, एस आई संतोष सिंह, एस आई रामअवतार सिंह, एसआई संजय सिंह, एसआई आर एस शर्मा, एसआई मायाशंकर शुक्ल, एसआई राजेंद्र प्रसाद ,एस आई राहुल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *