मोहम्मद हनीफ
पीलीभीत /भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर लोकसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के साथ बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कार्यशाला को संबोधित किया कार्यक्रम में जिला प्रभारी गुलशन आनंद, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, महामंत्री लेखराज भारती, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य कार्यकर्ता कार्यशाला में मौजूद रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव आ गया है सभी कार्यकर्ताओं को इस लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से पीलीभीत की सीट को जितना है जिससे यह संदेश पूरे देश के कोने-कोने में पीलीभीत की अपनी एक अलग पहचान बनाई जा सके डबल इंजन की सरकार लगातार पूरे प्रदेश को बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है जनपद में नये उद्योग बड़ी तेजी से स्थापित किए जा रहे हैं जिससे बेरोजगारी की समस्या से जनपद के युवाओं को छुटकारा मिलेगा और बड़ी संख्या में तेजी से रोजगार के नये अवसर मिलेंगे नये उद्योग स्थापित होने से जनपद में औद्योगिक क्रांति पैदा होगी और पीलीभीत प्रदेश के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगा सरकार बिना भेद-भाव के विकास कार्य कर रही है गरीबों को निशुल्क आवास और शौचालय मुहैया कराएं जा रहे हैं।