मेंहदावल विधायक के आवास पर कार्यक्रम का होगा आयोजन
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विधायक, समर्थको ने बनायी रणनिति
सांथा/संतकबीरनगर। विधान सभा क्षेत्र मेंहदावल के विधायक व निषाद पार्टी विधान मण्डल दल के नेता अनिल कुमार त्रिपाठी के आवास पर अक्षय तृतीय पर भगवान विष्णु के छठें अवतार भगवान भरशुराम की जयंती आज धूम-धाम से मनायी जायेगी जिसकी तैयारियां विधायक के समर्थको ने कर लिया है। विधायक मेंहदावल अनिल त्रिपाठी ने कार्यक्रम को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लोगो को जिम्मेदारी सौपी है। विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एैसे कार्यक्रमो के आयोजन से समाज को नई दिशा मिलेगी। विधायक ने कहा की 10 मई को मनाए जाने वाली जयंती में सभी विप्रजन अधिक से अधिक संख्या में हिस्सेदारी निभाए।