सैकड़ों खाद्य मिलावटखोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 6 लाख 52 हजार का लगा अर्थदण्‍ड

Share

गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०),  दिनेश कुमार  की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक रायफल क्लब, सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजीपुर के विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों का अनुश्रवण किया गया। बैठक मे यह भी अवगत कराया गया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य अनुभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 (01.04.2025 से 31.08 2025 तक) वित्तीय वर्ष 303 छापे मारकर 1153 निरीक्षण करते हुए 312 नमूनें जॉच हेतु संग्रहित किये गये 108 जॉच रिपोर्ट अपमिश्रित पायी गयी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) के न्यायालय में 91 वाद तथा मा० अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 14 वाद पंजीकृत कराये गये। न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) के न्यायालय द्वारा 22 वादों में 652000/- (छः लाख बावन हजार रूपये/-) अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि अनुभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 (01.04.2025 से 31.08.2025 तक)  3 छापे मारकर 85 निरीक्षण करते हुए 71 नमूनें जाँच हेतु संग्रहित किये गये. 2 जॉच रिपोर्ट अधोमानक पायी गयी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 02 परिवाद पंजीकृत कराया गया तथा निरीक्षण के समय पायी गयी कमियों के आधार पर 25 औषधि लाइसेन्स निलम्बित कराये गये एवं 01 लाइसेन्स निरस्त भी किया गया।बैठक में की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने निर्देश दिया कि जनपद में स्थित होलसेल एवं रिटेल के मेडिकल स्टोर्स के द्वारा बिना बिल बाउचर/कैश मेमो/इनवाइस के दवा का क्रय-विक्रय व भण्डारण न किया जाय. इस हेतु ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों को औषधि निरीक्षक के साथ पूर्ण सहयोग हेतु निर्देशित किया गया। औषधि निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद में समस्त जन औषधि केन्द्रों का नियमानुसार निरीक्षण किया जाए एवं दवा केन्द्रों पर अधोमानक एवं नकली दवाओं के विक्रय एवं भण्डारण पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने हेतु प्रवर्तन कार्यवाही की जाये।खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन गाजीपुर के खाद्य अनुभाग के अधिकारियों को जनपद में अधोमानक/मिलावटी एवं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों के निर्माण/भण्डारण/ वितरण एव विक्रय पर प्रतिबन्ध लगाये जाने हेतु टीम बनाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए तैयार भोजन (मिड डे मील), कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों में तैयार भोजन की नियमित जाँच करायी जाय इस हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर को निर्देशित किया गया, साथ ही शिक्षा वभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एम०डी०एम० का खाद्य पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि आगनबाडी केन्द्रों पर वितरण होने वाले बाल विकास पुष्टाहार के अन्तर्गत खाद्य सामग्रियों की नियमित जाँच करायी जाय, साथ ही आगनबाड़ी केन्द्रों का खाद्य पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया।उन्होने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा वितरण होने वाले खाद्य सामग्रियों की नियमित जाँच करायी जाय, साथ ही समस्त कोटेदारों का खाद्य पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक मे एल्कोहोलिक बेवरेज प्रतिष्ठानों (निर्माता, रिपैकर, वितरक, ट्रान्सपोर्टर, थोक, विक्रेता/फुटकर विक्रेता) को खाद्य लाइसेन्स हेतु जिला आबकारी अधिकारी को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।  उन्होन कहा कि   जनपद में स्थित छोटे-छोटे खाद्य प्रतिष्ठानों चाय नाश्ता एवं रेस्टोरेन्ट का नियमित निरीक्षण किया जाये एवं साफ-सफाई तथा हाइजीन की सतत निगरानी की जाये इसके साथ ही जनपद में स्थित छोटे-छोटे ठेलों पर विक्रय किये गये चाट, समोसे एवं जूस विक्रेताओं की साफ-सफाई तथा हाइजीन की सतत निगरानी की जाये तथा उन्हें इसके सम्बन्ध में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के समय जागरूक किया जाये। उन्होने रीयूज्ड कुकिंग आयल के सम्बन्ध में खाद्य कारोबारकर्ताओं / व्यापारियों एवं आम जनमानस को भी जागरूक किया जाये। जिलास्तरीय समिति की बैठक में सी०ओ सदर गाजीपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त राज्य कर विभाग एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी तथा  अशोक अग्रहरि अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल व अन्य सदस्यगण एवं नागमणि मिश्र केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन व अन्य सदस्यगण व  बृजेश पाण्डेय केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन, गाजीपुर  मनोज पाण्डेय केमिस्ट एसोसिएशन, अश्वनी राय केमिस्त एसोसिएशन, रमेश चन्द्र पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-आईआई, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, गाजीपुर, सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,  बृजेश कुमार मौर्य औषधि निरीक्षक व समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *