कृषकों के हित में अंतर विभागीय संयोजन के साथ बनाएं कार्ययोजना: डीएम 

Share

फर्टिलाइजर व खेत तालाब योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना आदि बिंदुओं पर हुई कलेक्ट्रेट में बैठक
भदोही। डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में फर्टिलाइजर व खेत तालाब योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना आदि बिंदुओं पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। फर्टिलाइजर विषयक बिंदु पर प्रभारी उपनिदेशक कृषि डॉ.अश्विनी कुमार सिंह ने बताया की खरीफ फसलों में कृषकों को गुणवत्तायुक्त रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं निर्धारित मूल्य पर पीओएस मशीन के माध्यम से बिक्री व कृषकों को रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया है।इस दौरान उन्होंने बताया कि साधन सहकारी समिति लिमिटेड पर डीएपी एवं यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। साधन सहकारी समिति लि., आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर नैनो यूरिया एंव नैनो डीएपी की आवंटन व उपलब्धता है। जनपद में फूलपुर प्लांट्स इफको यूरिया बाई रोड का आवंटन के संबंध में निर्देश दिए गए। आईएफएफडीसी, एग्रीजक्शन किसान सेवा केंद्र को उर्वरक डीएपी एंव यूरिया की आवंटन, उपलब्धता के संबंध में एवं प्रदायकर्ता व थोक उर्वरक विक्रेता द्वारा फुटकर विक्रेताओं को उर्वरकों के साथ अन्य उत्पाद की टैगिंग आदि बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश डीएम द्वारा दिए गए। डीएम ने भूमि संरक्षण व खेत तालाब के संदर्भ में संबंधित जुड़े सभी अधिकारियों उपनिदेशक कृषि, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी ,मत्स्य अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि कृषकों के हित में अंतर विभागीय संयोजन के साथ कार्ययोजना बनाएं। समन्वित योजना से किसानों की स्थिति में परिवर्तन आए। भूमि संरक्षण से जुड़े सभी कार्यों से भूमि में गुणात्मक सुधार भी सुनिश्चित हो। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में समन्वित कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करें। वर्षा कल के संचयन एवं भू जलस्तर के रिचार्जिंग के लिए जनपद में खेल तालाब योजना प्रस्तावित है l इस योजना के अंतर्गत बंजर भूमि को सुधार कर कृषि उत्पादन योग बनाया जाने का उद्देश्य है। साथ ही दैनिक मजदूरी के माध्यम से परियोजना क्षेत्र के निवासियों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराना है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना 2024-25 में क्रियान्वयन के लिए भौतिक लक्ष्य 390 हेक्टेयर के सापेक्ष व्यक्ति लक्ष्य 99 लाख रुपया तथा जल भराव क्षेत्र में जल निकासी नाली की सफाई हेतु महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का भौतिक लक्ष्य 100 हेक्टेयर के सापेक्ष वित्तीय लक्ष्य  12.43 लाख लाख है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *