गाड़ी धीमा चलाने बात पर पिस्टल निकाल कर लगे धमकाने मनबढ़,मुकदमा नही लिखे जाने पर अधिवक्ताओं ने थाने पर बैठे धरने पर जांच में जुटी राजातालाब पुलिस

Share

अजय तिवारी
*राजातालाब/-राजातालाब थाना क्षेत्र के कनकपुर स्थित गांव में मनबढ़ ने लहराया असलहा।वही जिस पर आरोप है कि बीती रात शनिवार सायं सात बजे के लगभग तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री धीरेंद्र सिंह व विपिन सिंह अपने पुराने मकान पर बैठे थे कि इसी बीच श्रेयांश वर्मा उर्फ अन्नू व अखिलेश वर्मा सहित कुछ अज्ञात लोग तीव्र गति से दुपहिया वाहन लेकर दरवाजे से गुजरे जिस पर विपिन ने गाड़ी धीमी चलाने की बात कही लेकिन अन्नू,अखिलेश सहित सभी गाली गलौज देते हुए पत्थर बाजी पर उतर आए जब मेरे घर परिवार वाले घर से बाहर आए तो अन्नू नामक व्यक्ति असलहा निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।पीड़ित द्वारा राजातालाब थाने पर लिखित शिकायत दी गई लेकिन सुनवाई न होने पर अधिवक्ताओ ने पीड़ित अपने सहयोगियों के साथ राजातालाब थाने पर धरनारत हो गए थाना प्रभारी सुमित्रा देवी के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।वही इस संबंध में राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी का कहना है कि गोली नहीं चली है मारपीट हुई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है।वही इस संबंध में एसीपी राजातालाब कभी कहना है की गोली नहीं चली है मारपीट हुई है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।*

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *